बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित गंगाघाट चौकी का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया। एसएसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर चौकी का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि गंगाघाट चौकी के शुरू होने से गंगा घाट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा और श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी। कार्यक्रम के दौरान ग्राम चौकीदारों को कंबल वितरित किए गए जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। उद्घाटन समारोह में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम चौकीदार एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एसएसपी ने किया नवनिर्मित गंगाघाट चौकी का उद्घाटन, ग्राम चौकीदारों को बांटे कंबल
RELATED ARTICLES



