बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के एसएसपी ने दस थाना प्रभारी निरीक्षकों के तबादले व दो कोतवाली प्रभारी निरीक्षकों को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने महेंद्र त्रिपाठी को जहांगीराबाद से अनूपशहर कोतवाली का प्रभारी, पहासू थाने के प्रभारी को जहांगीराबाद कोतवाली का प्रभारी, यंग बहादुर सिंह को आहार से अगौता थाने का प्रभारी, शिवप्रताप सिंह को कोतवाली नगर से जहांगीरपुर थाने का प्रभारी, सोमनाथ राय को अगौता से पहासू थाने का प्रभारी, भुवनेश कुमार सिंह को एएचटी से रामघाट थाने का प्रभारी, रविंद्र सिंह को रामघाट से एएचटी का प्रभारी व अनु प्रताप सिंह को खुर्जा कोतवाली से आहार थाने का प्रभारी बनाया है। इसी के साथ अनूपशहर के प्रभारी निरीक्षक विशंभर दयाल और जहांगीरपुर प्रभारी चंद्रवीर सिंह को लाइन हाजिर किया है।