बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के पुराने होली मेला रोड पर झगड़ा रोकने की कोशिश कर रहे दुकानदार पर दबंगों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि झगड़ा कर रहे युवकों को समझाने और रोकने पर आरोपियों ने दुकानदार को तमंचे की बट से पीट दिया। मारपीट के दौरान दुकान पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को तमंचे समेत पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके से एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दुकान के आगे किसी की पिटाई कर रहे थे। इसी बीच दुकानदार ने बीच-बचाव किया तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बुलंदशहर में झगड़ा रोकना पड़ा भारी, दुकानदार पर तमंचे की बट से हमला
RELATED ARTICLES