बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। शिकायत करने पर आरोपी पक्ष ने छात्रा और उसके परिवार को धमकाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार फैसले के लिए दबाव डाल रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा से छेड़छाड़ व जान से मारने की दी धमकी, आरोपियों पर पुराना मुकदमा वापस लेने का दबाव
RELATED ARTICLES