बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के एक महाविद्यालय में प्रैक्टिकल देने गई छात्रा का एक व्यक्ति के साथ भागने का मामला सामने आया है। छात्रा के भाई ने अनूपशहर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने व्यक्ति के भाई की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि छात्रा के भाई ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 22 वर्षीय बहन एक महाविद्यालय में बीएड की छात्रा है। बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए सुबह करीब 11 बजे वह अपनी बहन को कॉलेज छोड़कर बाजार चला गया। जब युवक निर्धारित समय पर वापस आया तो बहन नहीं मिली। इसके बाद युवक ने काफी खोजबीन की तो आसपास लोगों ने बताया कि छात्रा को एक व्यक्ति के साथ जाते हुए देखा गया है जिसके बाद छात्रा का भाई थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा के भाई की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई छात्रा व्यक्ति के साथ फरार, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES