बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के औरंगाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में बच्चों से एमडीएम के बर्तन धोते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो लखावटी ब्लॉक क्षेत्र के गांव नौबतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद से अभिभावकों में रोष है जिन्होंने मामले में नाराजगी जाहिर की है।
बच्चों द्वारा विद्यालय में काम कराने का वीडियो सामने आते ही लखावटी खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने भी अनभिज्ञता जताई। अभिभावक छात्रों को पढ़ाई करने के लिए विद्यालय भेजते हैं, लेकिन यहां पर उनसे काम कराया जाता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
पढ़ाई की उम्र में छात्रों से स्कूल में धुलवाए जा रहे बर्तन
RELATED ARTICLES