बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के जेवर तिराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह यादव से कार सवार तीन युवकों ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें हिराशत में ले लिया। उपनिरीक्षक ने थाने में तहरीर देते हुए तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि दरोगा ने तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम जेवर तिराहे पर उनकी ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान खुर्जा गेट चौकी प्रभारी शैलेंद्र सोलंकी समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी कर रहे थे तभी एक कार उन्हें रोंग साइड आती दिखी। उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं माने और कार को गलत दिशा में ले जाने की जिद करने लगे। उसके बाद तीनों युवकों ने हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।