बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): होली पर केमिकल रंगों ने लोगों की हालत बिगाड़ दी। ऐसे में शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने पर मरीजों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान करीब 1186 मरीजों ने उपचार कराया। ओपीडी में त्वचा एवं आंखों के करीब 300 रोगी परामर्श लेने पहुंचे। आपको बता दें कि जिला अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि त्यौहार के बाद लोगों की आंख लाल व त्वचा में जलन की समस्या होने लगी। शनिवार को ओपीडी खुली तो अधिकांश मरीज रंग खेलते समय लापरवाही बरतने वाले रहे। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के झा एवं डॉ. तेज सिंह ने बताया कि ओपीडी में अधिकतर मरीज रंग आंखों में पहुंच जाने की समस्या लेकर आए। इस दौरान सभी को दवाएं लिखकर दे दी गई है। वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ने बताया कि कई रंगों में हानिकारक रसायन होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। इनके प्रयोग से त्वचा पर एलर्जी और जलन की समस्या होती है।
रंग लगने से लोगों की हुई आंख लाल व त्वचा में जलन
RELATED ARTICLES