बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डाकघर में सुकन्या समृद्धि बचत योजना के खाते खुलवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 12 अगस्त तक चलाया जाएगा। खाते में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम राशि डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। योजना के तहत खाता खोलने की तारीख से 15 साल तक की राशि जमा होती है।
आपको बता दें कि डाक अधीक्षक जवाहरलाल शर्मा ने बताया कि योजना का खाता बालिका के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु तक न्यूनतम राशि 250 रुपए से किसी भी डाकघर में एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का पता और पहचान का प्रमाण पत्र और अभिभावक की दो फोटो की आवश्यकता होती है।
सुकन्या समृद्धि बचत अभियान 12 अगस्त तक
RELATED ARTICLES