बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव तिबड़ा निवासी अजय कुमार ने भारतीय सेना में सिपाही से लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। उन्होंने आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग असिस्टेंट के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी और अब वे लेफ्टिनेंट के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
आपको बता दें कि अजय का बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का सपना था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पठानकोट, पंजाब से पूरी की, जिसके बाद राजस्थान और जयपुर से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई की।
स्याना: सिपाही से बने अफसर
RELATED ARTICLES



