बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलन्दशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव वैराफिरोजपुर निवासी शोभित कुमार पुत्र वीरेन्द्र, 15 दिसंबर की शाम करीब 4:50 बजे रोज़ की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए स्याना आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक अनियंत्रित वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि इंटरमीडिएट का छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों के अनुसार, पीड़ित की टांग में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है और जांघ में रॉड डाली गई है, जबकि पैर की उंगलियों में पिन डाली गई है। घायल छात्र का इलाज फिलहाल राना अस्पताल बुलन्दशहर में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित के पिता ने मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
स्याना: ट्यूशन जाते छात्र को अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर, पैर में तीन जगह फ्रैक्चर
RELATED ARTICLES



