बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा क्षेत्र के मोहल्ला कमधर्म में मंगलवार की शाम एक किशोरी का शव घर में फंदे से लटका मिला। किशोरी का फंदे से लटका शव देख परिजनों के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत किशोरी को नीचे उतरा और मामले से पुलिस को अवगत कराया।
पुलिस का कहना है कि किशोरी की आत्महत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक किशोरी की पहचान 17 वर्षीय रेखा निवासी मोहल्ला कर्मधर्म के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटककर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशोरी ने दुपट्टे के सहारे फंदे से लटककर की आत्महत्या, जांच जारी
RELATED ARTICLES




