Wednesday, April 9, 2025
Google search engine
HomeFeaturedSAYANA NEWS || स्याना खबरछापामार कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से दस हजार लीटर नकली देसी घी...

छापामार कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से दस हजार लीटर नकली देसी घी पकड़ा


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना रोड पर स्थित नकली देसी घी बनाने वाली एक फैक्टरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को मौके से दो स्टोरेज टैंक से करीब दस हजार लीटर नकली घी, पार्श्वनाथ प्रीमियम घी के स्टीकर, व 27 लीटर एसेंस भी बरामद हुआ है जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दोनों स्टोरेज टैंक से नकली घी के तीन समेत कुल पांच नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि स्याना रोड पर स्थित गांव सराय छबीला से बालका गांव के रास्ते पर स्थित एक फैक्ट्री में नकली देसी घी बनाया जा रहा था। विभाग ने शुक्रवार को एक टीम का गठन कर फैक्ट्री पर पहुंची। फैक्ट्री परिसर के बाहर तैनात बाउंसर और कर्मचारियों ने गेट खोलने से इनकार कर दिया।जबरन गेट खुलवाने का प्रयास किया तो उन्होंने विदेशी प्रजाति के कुत्तों को छोड़ दिया। इस दौरान टीम को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद कोतवाली देहात पुलिस को मौके पर बुलाकर फैक्ट्री परिसर का गेट खुलवाया। जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अंदर दाखिल हुई तो नकली घी बनाने का सामान, घी के डब्बे पर लगाने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पते पर पार्श्वनाथ प्रीमियम घी के स्टीकर, फैक्ट्री परिसर में लगे दो स्टोरेज टैंक से करीब दस हजार लीटर नकली देसी घी बरामद किया गया। कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली स्थित कार्यालय से नौकरी पर रखा गया था। करीब एक वर्ष पूर्व ही इस फैक्टरी पर भेजा गया है। अक्सर रात के समय गाड़ी रिफाइंड व वनस्पति घी लेकर आती है। इससे नकली घी बनाकर रात में ही टेट्रा पैक व 15 किलो के टिन में भरकर गाड़ी में लाधकर दिल्ली और राजस्थान में सप्लाई किया जाता है। फैक्ट्री में प्रतिदिन घी बनाने के बजाय केवल ऑर्डर पर ही काम किया जाता है। प्रतिमाह औसतन 50 लाख रुपए का नकली घी बनाकर सप्लाई किया जा रहा था। इस दौरान टीम ने मौके से 27 लीटर एसेंस भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, एसेंस की एक बूंद एक लीटर नकली घी में मिलने से इसे स्वाद और खुशबू असली घी की तरह आती है। टीम को मौके से पार्श्वनाथ प्रीमियम देसी घी के स्टीकर पर खाद्य सुरक्षा विभाग का लाइसेंस नंबर लिखा हुआ दिखा। जब टीम ने इसकी भी जांच की तो लाइसेंस दिल्ली से करीब दो साल पहले लिया गया था। हरियाणा के फरीदाबाद से लिया गया लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है। जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही विदेशी नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे थे। एसडीएम सदर नवीन कुमार ने फैक्ट्री की जांच कराई तो पाया गया की खेती की जमीन पर फैक्ट्री बनाई गई है। मौके से 60 लाख रुपए क़ीमत का नकली घी, 27 लीटर एसेंस बरामद हुआ। इसके साथ ही पांच नमूने जांच के लिए भेजे है। जीएसटी, ऊर्जा निगम, पशुपालन व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। 30 घरेलू सिलेंडरों कब्जे में लेकर आपूर्ति विभाग को सौंप दिया। वहीं जीएसटी विभाग के राज्य कर अधिकारी वीरेंद्र पांडे ने भी मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री की जांच की। इस दौरान जांच में पाया गया कि फैक्ट्री संचालक साक्षी गोयल की ओर से दो साल में मात्र 448 रुपए जीएसटी जमा किया गया है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments