बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के आठ शिक्षकों ने मिलकर एक छात्र को बेरहमी से पीटा। मारपीट में छात्र के सिर पर गंभीर चोटें आई जिसके कारण उसे टांके लगवाने पड़े। साथ ही दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया जिसके बाद छात्र के माता-पिता थाने पहुंचे और मामले की शिकायत देते हुए आठ शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि पीड़ित छात्र की माता माया रानी ने बताया कि उनके बेटे ने जनवरी में बाल कटवाए थे। इसे शिक्षकों ने अनुचित बताया और उसे फटकार लगाई। इसके बाद शिक्षकों ने अगले दिन 25 जनवरी को छात्र को बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोटे आई और दोनों हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ। अभिभावकों का आरोप है कि मामले में शिक्षकों ने पहले समझौते के लिए दबाव दिया बाद में धमकी भी मिली जिसके बाद माता-पिता ने दबाव में हुए समझौते के बावजूद आरोपियों की लगातार धमकियां के कारण पांच मार्च को थाने में जाकर शिक्षकों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में सोनू कुमार, विपिन कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार (1), मनोज कुमार (2), योगेश कुमार, योगेंद्र और प्रशांत के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2) (दंगा), 110 ( गंभीर हमले का प्रयास), 115(2), 117(4) ( जानबूझकर चोट पहुंचाना) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी 12वीं क्लास का छात्र है। आरोपियों ने उसे बोर्ड की परीक्षा में बैठने से भी रोकने की कोशिश की। स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि इस तरह का अनुशासनहीन व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।