बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र इन दिनों केबिल चोरों के आतंक से जूझ रहा है। पिछले पांच दिनों में चोर गिरोह ने अलग-अलग फैक्ट्रियों के बाहर से 15 से अधिक कंट्रोल केबिल काट डाली हैं जिससे उद्योगों की विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। इससे जहां फैक्ट्री मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं कर्मचारियों को भी काम के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ताजा मामला विशाल पाइप कंपनी के बाहर का है। जहां चोरों ने मीटर के पास से मोटी केबिल काटकर फरार हो गए। चोरों का यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहा है। वे देर रात फैक्ट्रियों के आसपास पहुंचते हैं और मुख्य मीटर के पास से केबिल को काट ले जाते हैं। विद्युत विभाग भी अब इन वारदातों से परेशान हो गया है। एसडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विभागीय पुलिस चौकी में लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी सिकंदराबाद को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए है।
बुलंदशहर-सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में केबिल चोर गिरोह का आतंक: 5 दिन में 15 केबिल चोरी
RELATED ARTICLES