बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर मोहल्ला निवासी इंदु शर्मा ने आरोपी से उधार दी रकम वापस मांगी तो उसने महिला और उसके बच्चों की हत्या करने की धमकी दी है। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले में शिकायत देते हुए नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी इंदु शर्मा ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि जिला गौतमबुधनगर थाना थापखेड़ा के रहने वाले आरोपी योगेश कुमार ने अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना कर चार लाख रुपए उधार लिए थे। आरोपी ने सिर्फ ढाई लाख रुपए ही वापस किए। बाकी की रकम वापस मांगने पर आरोपी ने उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।