बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना नगर के मोहल्ला पूड़ावाला चौक स्थित एक दुकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान दुकान में गल्ले में रखी छह हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के स्थानों का ज्याजा लिया और मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि स्याना के मोहल्ला पूड़ावाला के रहने वाले कृष्ण कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। जब वह सुबह दुकान में आए तो गल्ले का ताला टूटा हुआ था और उसमे रखी करीब छह हजार रुपए की नकदी गायब मिली। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
दुकान में गल्ले का ताला तोड़कर नकदी चोरी
RELATED ARTICLES