बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव अगवाल में रेलवे लाइन के पास खेतों में मंगलवार की रात डी फार्मा के एक छात्र का शव लटका मिला। शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया उन्होंने मामले से पुलिस का अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया। डी फार्मा छात्र की पहचान अलीगढ़ जनपद के थाना टप्पल क्षेत्र स्थित गांव सारोल निवासी 19 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि देर रात सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की पेड़ की टहनी से रस्सी बांधकर फंदा लगा हुआ था जिससे कृष्ण का शव लटका था कंधे पर बैग भी था इसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कॉलेज से आने के बाद किसी बात से परेशान होकर कृष्णा ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे गए। पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि परीक्षा में फेल होने के कारण कृष्णा मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह परिजनों को शव सौंप दिया है।
डी फार्मा के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला
RELATED ARTICLES




