बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी 30 वर्षीय मजदूर सत्यवीर का शव शनिवार को शराब की दुकान के पीछे पड़ा मिला। परिजनों के मुताबिक सत्यवीर रोज़ की तरह सुबह मजदूरी के लिए घर से निकले थे जययात्रा। दोपहर करीब चार बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि वह झाझर रोड स्थित शराब की दुकान के पीछे बेहोशी की हालत में पड़ा हैं। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और सत्यवीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
शराब की दुकान के पीछे से मिला बेहोशी की हालत में मजदूर का शव
RELATED ARTICLES