बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव नगला चीती में शुक्रवार को गंग नहर में लापता युवक का शव मिला। शव देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि विक्रम 23 जुलाई को किसी बात से नाराज होकर घर से चला गया था जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार को थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। खुर्जा देहात थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि गंग नहर में मिले युवक की पहचान गांव उमराला के रहने वाले 46 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
दो दिन से लापता युवक का शव गंग नहर से बरामद
RELATED ARTICLES