बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी रजवाहे के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान पहासू निवासी जोगिंदर बनेल के रूप में हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जोगिंदर शराब का आदी था वह बुधवार की रात अत्यधिक शराब के सेवन से नशे की हालत में पंचवटी रजवाहे में गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों को पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंचवटी रजवाहे के पास पड़ा मिला युवक का शव
RELATED ARTICLES