बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा में नहर किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जब ग्रामीणों ने नहर किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। ग्रामीणों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। मामले की सूचना पर नरसेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नहर किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप
RELATED ARTICLES