बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद के मोहल्ला जंगलपीर निवासी 21 वर्षीय कामिल की नोएडा के कासना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कामिल को उसके साथी सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को छोड़कर उसके साथी मौके से फरार हो गए। परिजन शव को मंगलवार को औरंगाबाद ले आए। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। जानकारी के अनुसार 21 साल का कामिल टीन शेड लगाने का काम करता था जोकि टीन शेड लगाते समय ऊपर से गिर गया। उसे उसके साथी सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। साथी मौके से फरार हो गए। परिजन शव लेकर औरंगाबाद पहुंचे जहां परिवार में मातम छा गया।