बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक डेयरी संचालक ने खाली पड़े मकान में युवती को ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी बना ली। आरोपी ने किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री कई दिनों से डरी-सहमी रह रही है। जब उन्होंने पूछा तो पीड़िता ने बताया कि गली के बाहर स्थित डेयरी संचालक से युवती दूध लेने जाती है। आरोप है कि 21 फरवरी की दोपहर डेयरी संचालक उनकी पुत्री को एक खाली मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो व अश्लील वीडियो बना ली और आरोपी ने उसे कई बार बुलाया। आरोपी ने युवती को धमकाते हुए कहा कि परिजनों या पुलिस को बताया तो वह फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
युवती के साथ डेयरी संचालक ने किया दुष्कर्म
RELATED ARTICLES