बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रिश्वत का खेल दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार निर्मल व बाबू मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एमडी ने दो सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए। दोनों को निलंबित करते हुए सहारनपुर संबद्ध कर दिया है। आपको बता दें कि 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। वायरल वीडियो में एक ठेकेदार और ऊर्जा निगम के बाबू के बीच टेंडर दिलवाने को लेकर बात हो रही थी। इस दौरान बाबू ने टेंडर के लिए रिश्वत की मांग की जिसके बाद ठेकेदार पुष्पेंद्र ने मामले की शिकायत की। एमडी ने टीम का गठन कर जांच के लिए भेजा, लेकिन टीम चार दिन में भी जांच रिपोर्ट नहीं दे पाई थी। जबकि ओम श्री साईं राम इंटरप्राइजेज के लेटर पैड पर की गई शिकायत के आधार पर एमडी ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया। इसके बाद जांच टीम की रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि लंबे समय से ठेकेदार के पास कोई टेंडर नहीं था जिसके चलते उसने बाबू से टेंडर दिलाने की बात कही थी। टेंडर दिलवाने के लिए बाबू ने रिश्वत मांगी। मामला बुलंदशहर के अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल तृतीय संजीव निर्मल के कार्यालय का है। जहां तैनात बाबू मनोज कुमार रिश्वत की रकम लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। एमडी ने कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार निर्मल व बाबू मनोज कुमार को निलंबित करते हुए सहारनपुर संबद्ध कर दिया है।