बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग को दो नियमित एक्स-रे टेक्निशियन मिले हैं। जल्द ही दोनों की तैनाती की जाएगी। इसके बाद संबंधित चिकित्सालय पर मरीजों को एक्स-रे जांच की सुविधा मिलने लगेगी।
आपको बता दें कि जिले को दो नियमित एक्स-रे टेक्निशियन मिलने से संख्या चार हो गई है। एक टेक्नीशियन को जिला क्षय रोग विभाग के कार्यालय में और दूसरे को जरूरत वाले सरकारी चिकित्सालय पर तैनात किया जाएगा। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद, जटिया चिकित्सालय खुर्जा, 100 बेड राजकीय चिकित्सालय डिबाई, जिला क्षय रोग विभाग व जिला चिकित्सालय में एक्स-रे के लिए मशीनें लगी हुई हैं। लखावटी, जहांगीराबाद, मुनी, डिबाई, दानपुर में एक्स-रे की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्याना में सप्ताह में तीन दिन, ऊंचागांव में दो दिन एक्स-रे किए जाते हैं। जिला क्षय रोग विभाग कार्यालय में भी डिजिटल मशीन लगी हुई है। लेकिन टेक्नीशियन न होने पर टीबी रोगियों को जिला चिकित्सालय जाकर एक्स-रे करवाना पड़ता है।
जिले को मिले दो नए एक्स-रे टेक्नीशियन, जल्द होगी तैनाती
RELATED ARTICLES