बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निजी एंबुलेंस सेवा के दो कर्मचारी जमकर एक-दूसरे पर लात-घुसो की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहां खड़े मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, झगड़ा करने वाले दोनों व्यक्ति निजी एंबुलेंस के चालक और परिचालक हैं। दोनों कर्मचारी नशे की हालत में थे। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। देखते-देखते कहासुनी ने मार पिटाई का रूप ले लिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नशे की हालत में भिड़े निजी एंबुलेंस के चालक व परिचालक, चले लात-घुसें
RELATED ARTICLES