बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणपति विहार में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोर घर से लाखों रूपए कीमत के गहने व नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि वह गुरुवार को अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ राजस्थान गए थे। शुक्रवार की सुबह जब वह वापस लौटे तो मकान का ताला टुटा देख उनके होश उड़ गए। जब वह अंदर दाखिल हुए तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे 50 हजार रुपए नकद व लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी आदि खांगले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजस्थान गया था परिवार, पीछे से आए चोरों ने की लाखों की चोरी
RELATED ARTICLES