बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव मामऊ में एक किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। शोर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि मामला सोमवार की सुबह का है जब 32 वर्षीय किसान रवि मंडी में गेहूं बेचकर घर लौटा। उसने घर आते ही अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। जब परिजनों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो किसान रवि का शव फंदे से लटका हुआ था। घटना के समय उसकी पत्नी किसी कार्यक्रम में मायके गई हुई थी। पति के मौत की सूचना मिलते ही वह ससुराल आ गई। जानकारी के अनुसार, रवि शराब पीने का आदी था उसका एक पांच वर्षीय बेटा है। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
किसान ने फंदा लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES