बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने बुलंदशहर गाजियाबाद नेशनल हाईवे-34 पर एक संदिग्ध ट्रक को रोका। संगठन का दावा है कि ट्रक में अवैध रूप से गोवंशों को ले जाया जा रहा था जिसके बाद चालक और परिचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों में से एक हरियाणा के मेवात तथा दूसरा बिहार का बताया जा रहा है। ट्रक में गोवंश को ले जाया जा रहा था। मामले की जांच जारी है।