बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बुलंदशहर जिले के थाना डिबाई पुलिस द्वारा सोमवार को एक गुमशुदा बच्ची को महज़ दो घंटे के भीतर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बच्ची को पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि थाना डिबाई क्षेत्र के अंतर्गत महादेव चौराहे पर एक दो वर्ष की बच्ची रोती हुई मिली जो अपना नाम नहीं बता पा रही थी। बच्ची को थाना डिबाई लाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की गई। महज़ दो घंटों के भीतर बच्ची के परिजनों को ढूँढा और बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने थाना डिबाई पुलिस का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
महज़ दो घंटे के भीतर बच्ची को परिजनों को सौंपा
RELATED ARTICLES