बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के गांव शाहपुर कलां में एक युवक की बाल काटने की दुकान घुसकर शनिवार की दोपहर कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया। मार पिटाई में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे पुलिस की मदद से खुर्जा के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए हायर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस में मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
आपको बता दें कि मामला शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे का हैं। जब गांव शाहपुर कलां निवासी एक युवक अपने भाई के साथ हरचन्द कॉलिज के पास बाल काटने की दुकान पर था। तभी तीन लोग अवनीश पुत्र कल्लू निवासी भूतगढ़ी, राहुल पुत्र हरीष निवासी सारंगपुर, मनोज पुत्रगण चन्दर व रोबिन का भांजा दीपक निवासीगण शाहपुर व चार-पांच अन्य लोग पीड़ित की दुकान में घुस गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे व रॉड से पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान अवनीश व मनोज ने लोहे की रॉड से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग आए जिन्होंने युवक को दबंगों से बचाया। इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से उसे हायर मेडिकल रेफर कर दिया। पीड़ित ने थाने में नामजद व अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
सैलून में घुसकर दबंगोंं ने युवक को पीटा. तीन नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
RELATED ARTICLES