बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): देश की सेवा में तैनात CRPF जवान की मां पर बुलंदशहर जिले के खुर्जा तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं नेे कहर बरसा दिया। दबंगों ने बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडों से पीटा। मामले में उनके बेटे ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। आपको बता दें कि दबंगों ने एक महीने पहले जवान की खड़ी गेहूं की फसल को जबरन ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर चुके हैं। इतना ही नहीं दबंगों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में बुजुर्ग महिला के घुटने में चोट आई हैं जिसके बाद बुजुर्ग महिला के बेटे ने मामले में शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी हैं। जल्द ही दोषियों को पकड लिया जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
CRPF जवान की मां को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा
RELATED ARTICLES