बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर में बिजली घर नंबर-4 के पीछे स्थित साईं उपवन के सामने शास्त्री नगर की नालियों में लगातार भरे रहने वाला गंदा पानी अब लोगों की बड़ी परेशानी बन गया है। आलम यह है कि नालियों में महीनों से जमा कचरा और रुका हुआ पानी बदबू व प्रदूषण के साथ गंभीर बीमारियों का कारण बनता दिख रहा है।
गंदगी से मच्छरों का प्रकोप, डेंगू का खतरा बढ़ा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालियों की सफाई न होने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से मच्छरों का ज़बरदस्त प्रकोप बढ़ गया है। कई मोहल्लेवासी अपनी शिकायतों में स्पष्ट कह रहे हैं कि हालात ऐसे ही रहे तो किसी भी समय डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैल सकती हैं। नगर पालिका तथा स्थानीय प्रशासन से मांग है कि नालियों का चौड़ीकरण और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए।
नालियों में भरे गंदे पानी से बढ़ रहा बीमारियों का खतरा, स्थानीय लोग परेशान
RELATED ARTICLES



