बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में लल्ला बाबू चौराहे से डीएवी फ्लाईओवर तक की जर्जर हो चुकी सड़क अब शीघ्र ही नए रूप में नजर आएगी। नगर पालिका परिषद ने इस मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए 24.17 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और कई हिस्सों से सड़क फट चुकी है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लल्ला बाबू चौराहे से डीएवी फ्लाईओवर तक सड़क की होगी मरम्मत, 24.17 लाख रुपये होंगे खर्च
RELATED ARTICLES