बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव नंगला आलमपुर में चामुंडा मंदिर जाने वाला मुख्य रास्ता लंबे समय से कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुका है। बरसात का पानी जमने से यह मार्ग अब चलने लायक नहीं बचा है। ग्रामीणों को रोजाना इस रास्ते से गुजरना किसी मुसीबत से कम नहीं लग रहा। ग्रामीण योगेंद्र कुमार, सुरेंद्र और दलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आलम यह है कि स्कूल जाने वाले बच्चों को जूते-चप्पल हाथ में लेकर कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता गांव का मुख्य मार्ग है, जिससे मंदिर और खेतों तक आवागमन होता है, लेकिन लापरवाही के चलते अब यह पूरी तरह से दलदल का रूप ले चुका है। अधिकारियों की उदासीनता से गांव में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
चामुंडा मंदिर जाने वाला रास्ता दलदल में तब्दील, ग्रामीण परेशान
RELATED ARTICLES