बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ऊर्जा निगम की टीम मंगलवार को बुलंदशहर जिले के थाना खुर्जा नगर गांव वाजिदपुर में चेकिंग करने गई। इस दौरान ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम की टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मामले में एसडीओ देहात ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
आपको बता दें कि ऊर्जा निगम के एसडीओ देहात सुनील राम ने बताया कि मंगलवार को वह टीम के साथ गांव वाजिदपुर में चेकिंग अभियान चलाया था। इस अभियान में ऐसे उपभोक्ता चयनित किए गए जिनके बिल दस हजार रुपए से अधिक बकाया था। उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के कार्यवाही चल रही थी तभी टीम को एक मकान में ट्रांसफॉर्म से केबल जोड़कर बिजली चोरी करते पाया गया। इस पर टीम की ओर से केबल को जब्त किया गया। इसके बाद आरोपी भड़क उठे और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। देहात थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शहनवाज और सुलेमान व अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने मारपीट धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बकाया बिल के कनेक्शन काटने के दौरान ऊर्जा निगम की टीम से मारपीट
RELATED ARTICLES