बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना में ससुराल पक्ष के लोग दहेज में आठ लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगे। विवाहिता के मना करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद विवाहिता ने मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। बता दें कि विवाहिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 12 दिसंबर 2024 को बीबीनगर के गांव लुधपुरा के रहने वाले हरेंद्र से उसकी शादी हुई थी। शादी में मायके पक्ष के लोगों ने आठ लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज में एक लाख रूपए और एक कार की मांग करने लगे। विवाहिता द्वारा मना करने पर ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते। इस दौरान महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। आरोप है कि 15 मई 2025 को पति हरेंद्र, ससुर गैंदी, सास संतोष, जेठ रवि व भोला, आरती और योगिता ने मिलकर पीड़िता को जमीन पर गिराकर पीटा। इसके बाद पीड़िता ने मायके वालों को फोन कर मामले से अवगत कराया। मायके वालों के आने पर ससुराल वालों ने उनके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की और किराए की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया जिसके बाद विवाहिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
अतिरिक्त दहेज के मामले में पीड़िता ने लगाई एसएसपी से गुहार
RELATED ARTICLES