बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ के पास शेरगढ़ मोड़ पर हुए सड़क हादसे में नौ दिन बाद युवक की मौत हो गई हैं। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हैं। परिजनों ने मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की हैं। आपको बता दें कि नौ दिन पहले मोटरसाइकिल सीखने के लिए जा रहे 20 वर्षीय शान मोहम्मद पुत्र बाबुद्दीन की गुरुवार को मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया। मामला 24 का हैं जब थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव सैदगढ़ी निवासी शान मोहम्मद मोटरसाइकिल सीखने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह शेरगढ़ मोड़ पर पहुंचा तो सामने से आ रही कार से बाइक की भिड़ंत हो गई जिससे शान गंभीर रुप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने तोड़ा दम
RELATED ARTICLES