बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव यूनिसपुर निवासी युवक के सिर पर फावड़ा मारकर उसे घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ऊंचागांव सीएचसी भेजा। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि गांव यूनिसपुर के रहने वाले युवक से गांव का ही एक युवक गाली गलौज करने लगा। पीड़ित द्वारा इसका विरोध करने पर युवक ने सिर पर फावड़ा मारकर उसे घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी ऊंचागांव में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में नामजद के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।