बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): होली पर लोगों को बिजली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऊर्जा निगम की ओर से बुधवार रात 12 बजे के बाद से शुक्रवार रात 12 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाएगी। अगर बिजली कटौती होती है तो कार्रवाई की जाएगी। होली खेलने में पानी की कमी न हो, इसके लिए सुबह से शाम तक पानी की आपूर्ति की जाएगी। आपको बता दें कि 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को दुल्हेंडी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता ने अधीनस्थों को निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि बुधवार को मरम्मत और लाइन शिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया जाए। बुधवार रात 12 बजे के बाद से बिजली कटौती न की जाए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि होली पर दोपहर के समय पानी की सप्लाई दी जाएगी सुबह शाम भी 1 घंटे अतिरिक्त पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।