बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर दबंगों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में कुछ दबंग एक युवक पर थप्पड़-घूंसे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट होती देख आसपास मौजूद राहगीर मौके पर पहुंचे और युवक को दबंगों से बचाया। जानकारी के अनुसार, एक युवक गुरुवार की रात पेट्रोल पंप पर पहले बाइक लेकर आया। इसके बाद एक युवक ओर बाइक लेकर आ गया। पहले बाइक में पेट्रोल भरवाने को लेकर हंगामा हो गया। देखते ही देखते हंगामे ने मार पिटाई का रुप ले लिया। यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार किया जाएगा।
बाइक में पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर हुई मारपीट, मामला सीसीटीवी में कैद
RELATED ARTICLES