बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में दशहरा पर्व पर लगने वाले मेले में भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन की घोषणा की है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि दो अक्टूबर की शाम से जंक्शन मार्ग पर वाहनों के आवागमन में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहांगीरपुर की ओर से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों को शाम छह बजे के बाद उस्मापुर बंबे के पास से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, कारों को प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें पंचवटी बंबे से महाराजा स्कूल व किला गांव मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह व्यवस्था दशहरा मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे सहयोग करें और तय रूट से ही यात्रा करें।
दशहरा मेले में भीड़ पर काबू पाने को जंक्शन मार्ग पर रहेगा डायवर्जन
RELATED ARTICLES