बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बैटरी की दुकान को अपना निशाना बनाया। इस दौरान दुकान का शटर तोड़कर करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खांगला।
आपको बता दें कि टीचर्स कॉलोनी में पीड़ित की मुनेंद्र किंग इंटरप्राइजेज के नाम से बैटरी की दुकान है। पीड़ित का कहना है कि वह मंगलवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार की सुबह पड़ोसी ने पीड़ित की दुकान का शटर टूटा देखा तो उसने पीड़ित को मामले से फोन कर अवगत कराया जब उसने दुकान का शटर खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने चार बड़ी बैटरियां जिनकी कीमत करीब 18 हजार रुपए प्रति बैटरी थी। पांच स्कूटर बैटरियां और पांच हजार नकद चोर चोरी कर फरार हो गए। चौकी प्रभारी नीरज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे कैमरे को खंगाला। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैटरी की दुकान का शटर तोड़कर चोर ले उड़े लाखों का सामान
RELATED ARTICLES