बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव भैसोड़ा में सेवानिवृत पुलिस कांस्टेबल के मकान को रविवार की रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान कर 27 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। वारदात के समय घर के सभी लोग सो रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि थाना स्याना क्षेत्र के गांव भैसोड़ा में सेवानिवृत पुलिस कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार के मकान ने चोर दीवार फांदकर कूद गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और संदूक तोड़कर लाखों रुपयों के सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 27 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। सुबह जागने पर परिवार ने सारा सामान बिखरा देखा तो उन्हें चोरी होने का एहसास हुआ। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगला। इसके साथ ही लोगों से पूछताछ भी की। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सेवानिवृत पुलिस कांस्टेबल के घर से 27 हजार रुपए नकद व लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर
RELATED ARTICLES