बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव किला मेवई स्थित एशियन बॉक्सिंग चैंपियन के घर को सोमवार की रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। पड़ोसियों ने मंगलवार की सुबह परिजनों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजन जब घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि गांव किला मेवई में बड़ी माता मंदिर के पास निवासी चैंपियन की मां ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को किसी कार्य से बुलंदशहर गए हुए थे। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ हैं जिसके बाद परिजन घर पहुंचे तो 50 हजार रुपए नकद व लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
चोरों ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियन के घर से उड़ाई नकदी व लाखों के सोने-चांदी के आभूषण
RELATED ARTICLES