बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव पूठरीकला में गांव के बाहर बने घेर से गेहूं, कॉपर तार, सिल्वर तार आदि कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। बुधवार को जब चोरी का पता चला तो पीड़ित घेर में गया और सामान आदि को देखने लगा। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार गांव पूठरीकला के रहने वाले मुकेश तोमर पुत्र आला तोमर ने बताया कि गांव से बाहर घेर बना हुआ है घेर के कमरे में गेहूं आदि कीमती सामान रखा हुआ था। मंगलवार की रात चोरों ने दीवार काटकर घेर के अंदर घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर गेहूं, कॉपर तार, सिल्वर तार, समरसेबिल मोटर, पंखा, बल्ब आदि हजारों का सामान चोर चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह जब घेर में हई चोरी की घटना का पता चला तो पीड़ित मौके पर पहुंचा और सामान आदि को देखने लगा।
दीवार काटकर घेर से हजारों का सामान चोरी
0
83
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES



