बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर की पुलिस ने आभूषण चोरी कर उन्हें बेचकर रूपए अर्जित करने वाले तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 1820 रूपए नकद व एक बाइक बरामद हुई है। पकडे गए आरोपियों की पहचान आरिफ पुत्र अमीर अहमद निवासी ग्राम सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर, शाहिद पुत्र सईद उम्र 45 वर्ष निवासी फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर तथा मुन्ना पुत्र नूरी निवासी लाल दरवाजा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर नगर की पुलिस ने एक अभिसूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर है जो बन्द मकानो में चोरी कर आभूषण व अन्य सामान चोरी करते है तथा चोरी किये गये आभूषणों को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं तथा जो पैसे मिलते है उन्हें आपस में बाट लेते हैं। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 23 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत गिरधारी नगर में एक मकान में चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 733/24 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 10 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत शास्त्रीनगर में एक मकान में चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 09/26 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 04 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौ० सूर्य नगर में एक मकान में चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 05/26 धारा 305, 331(4) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
आभूषण चोरी कर उन्हें बेचकर धन अर्जित करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



