बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव किसौला में खेत के चारों ओर बंधे तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से तीन गोवंशो की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ दिलीप व खंड विकास अधिकारी सहेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। ग्राम प्रधान पूजा त्यागी की तहरीर पर खेत स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि ग्राम प्रधान पूजा त्यागी ने बताया कि शिव कुमार ने अपने खेत में गेहूं की फसल उगा रखी है। निराश्रित पशुओं से बचने के लिए खेत के चारों ओर लोहे के तार से घेराबंदी की हुई है। इन तारों में करंट दौड़ रहा था। बुधवार को तीन गोवंश जैसे ही उनके खेत की तरफ पहुंचे तो करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर तीनों गोवंशो को दबाया। वहीं खेत स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।