Saturday, August 2, 2025
HomeFeaturedPAHASU NEWS || पहासू खबरचोरी की घटनाओं में लिप्त तीन शातिर दबोचे, चिन्हित घर में नंगे...

चोरी की घटनाओं में लिप्त तीन शातिर दबोचे, चिन्हित घर में नंगे पैर घुस करते थे चोरी


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम देहात ने शनिवार को अन्तर्राज्यीय पंखिया गैंग का भांडाफोड़ किया है। इस गैंग के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी के आभूषण, 65,620 रूपए नकद, अवैध असलहा कारतूस, एक बाइक व दो अवैध चाकू बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू पुत्र गुपल्लू उर्फ धपल्लू निवासी ग्राम पंखा खेड़ा, इस्लामनगर, थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर, गंगा सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम देवरा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुरा तथा मुशीर पुत्र किफायत निवासी ग्राम पंखाखेड़ा इस्लामनगर थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा शनिवार को चैकिंग के दौरान खेड़ा नगर पुल के पास से पंखिया गैंग के तीन शातिर सदस्य को दबोचा जिनके कब्जे से एक अंगूठी, चार टॉप्स चांदी के, 10 सिक्के, छह पाजेब, एक करधनी, 12 बिछुआ, एक अंगूठी (सफेद धातु की), दो हथफूल, दो चैन व एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय पंखिया गैंग के शातिर सदस्य है जो गाँव/शहर में सामान बेचने के बहाने जाकर महिलाओं से बातचीत करते समय आने-जाने वाले रास्तो, घर में रहने वाले लोगो तथा उनके कामधन्धे के बारे में जानकारी कर लेते है। ये अधिक्तर आबादी से बाहर की ओर बसे घरो को चिन्हित करते है तथा रात्रि मे गाडी से निकलकर गाडी को मुख्य सड़क पर बने ढाबों पर खडी करके चिन्हित घर मे नंगे पैर घुस जाते है तथा जिस कमरे में घर के सदस्य सोये होते है उसकी कुन्दी बन्द कर चोरी की घटना कारित कर फरार हो जाते है। घटना करने से पहले ये सभी अपने मोबाइल बन्द कर लेते है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर 17 अप्रैल 2025 को थाना पहासू क्षेत्रान्तर्गत गांव कसूमी मे एक मकान से आभूषण व नगदी चोरी करने घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पहासू पर 116/25 धारा 305 (क)/331 (4) बीएनएस पंजीकृत है। इस घटना से सम्बन्धित आभूषण व 65,620/-रूपये बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 20 मई 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छपरावत मे एक मकान से आभूषण चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर मुअसं-248/25 धारा 303 (ख) बीएनएस पंजीकृत है। इस घटना से सम्बन्धित आभूषण बरामद किये गये है। बरामद मोटरसाईकिल को वर्ष 2022 में दिल्ली से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में दिल्ली में ई-एफआईआर 021874/2022 पंजीकृत है। आरोपी बबलू पर जनपद बुलंदशहर, औरेया, कासगंज, बदायूं व गोरखपुर में नौ मुकदमे दर्ज है, आरोपी गंगा सिंह पर जिला बदायूं, गोरखपुर व बुलंदशहर में नौ मुकदमे दर्ज है तथा आरोपी मुशीर पर जिला बुलंदशहर व बदायूं में दस मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पहासू पर पंजीकृत मुअसं- 116/25 धारा 305 (क)/331 (4) बीएनएस मे धारा 317(2) बीएनएस व 3/4/25 शस्र अधि० की वृद्धि करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments